यमुनोत्री में बीमार यात्री को पालकी से अस्पताल पहुंचाया

मंगलवार शाम को यमुनोत्री धाम से लौटते हुए तीर्थयात्री दिलीप भाई की अचानक तबियत खराब हो गई। यात्री को दर्द से कराहता देख हेड कांस्टेबल राजवीर राणा और कांस्टेबल ममलेश रावत ने यात्री को डंडी (पालकी) की व्यवस्था करते हुए अपने कंधों पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जानकीचट्टी पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार भंडेलीगाड़ के पास लगभग 3 किमी दूर पटना बिहार के रहने वाले दिलीप भाई घायल अवस्था में दर्द से कराह रहे थे। उसी दौरान देवदूत बनकर दो पुलिस जवान वहां पहुंच गए, जिन्होंने तुरंत पालकी से ला रहे चार मजदूरों से पालकी से तीर्थयात्री को पैदल लाने का आग्रह किया और घायल दिलीप को उक्त पालकी में स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाकर उसकी जान बचा ली। चिकित्सकों ने घायल दिलीप को खतरे से बाहर बताया है। यात्री दिलीप ने दोनों सिपाहियों को सभी ने बधाई दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *