पानी के लिए तिलाड़ी शहीद स्थल पर दिया सांकेतिक धरना

नगर पालिका परिषद बड़कोट अंतर्गत नगरवासी पीने के पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे। गुरुवार को नगरवासियों ने तिलाड़ी शहीद दिवस के मौके पर तिलाड़ी शहीद स्मारक के सामने सांकेतिक धरना देकर अपना विरोध जताया। उन्होंने पेयजल समस्या हल नहीं होने पर 6 जून से आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

पेयजल संकट से जूझ रही बड़कोट की जनता पेयजल की समस्या से निजात पाने के लिए हर प्रकार से अपना विरोध जता रहे हैं। लेकिन जनता की कोई भी सुध नहीं ही जा रही है। गुरुवार को तिलाड़ी शहीद दिवस के मौके पर नगरवासियों ने तिलाड़ी शहीद स्थल पर पहुंचकर स्मारक के सामने सांकेतिक धरना देकर अपना विरोध दर्ज किया। उन्होंने शासन प्रशासन से मांग की है कि बड़कोट नगर के लिए तिलाड़ी मैदान से प्रस्तावित पंपिंग योजना के लिए शीघ्र धनराशि स्वीकृत की जाय, जिससे बड़कोट नगरवासियों को पेयजल की किल्लत से निजात मिल सके। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता अजय सिंह रावत, सुनील थपलियाल, राजेंद्र सिंह रावत, सरत सिंह चौहान, प्रताप रावत, पूरन सिंह रावत, शांति बेलवाल, दिनेश रावत, संजय अग्रवाल, कृष्ण सिंह राणा, जनक सिंह राणा, विजय रावत, मदन पैन्यूली आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *