BJP को दलबदलु नेताओं से फायदा ज्यादा तो घाटा कम, लोकसभा चुनाव रिजल्ट के बाद फिर क्यों टेंशन?

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उत्तराखंड में हुए दलबदल से भी भाजपा को फायदा हुआ है। उत्तराखंड में जहां नौ विधानसभा सीटों पर विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार भाजपा के वोट बढ़ने की बजाए घट गए। वहीं दलबदल वाली 11 सीटों पर मतों में इजाफा हुआ है।लोकसभा चुनावों में 75 फीसदी मत हासिल करने के लिए भाजपा ने राज्य में विशेष ज्वाइनिंग अभियान चलाया था। इसके तहत सभी दलों के नेताओं से संपर्क कर उन्हें पार्टी में शामिल कराया गया। भाजपा प्रदेश संगठन के दावे के अनुसार चुनावों से पहले पार्टी में करीब 15 हजार छोटे, बड़े नेता अपने समर्थकों के साथ शामिल हुए थे।

हालांकि इनमें से पूर्व विधायक, विधायक व सांसद का चुनाव लड़ चुके नेताओं की संख्या करीब 20 ही थी। चुनाव परिणाम आने के बाद अब इन नेताओं के क्षेत्र में पार्टी को मिले मतों का हिसाब किताब तैयार किया जा रहा है।सूत्रों के अनुसार लोकसभा चुनावों में मिले मत के आधार पर ही अब पार्टी में इन नेताओं का भविष्य तय होगा। इधर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि हर कार्यकर्ता के सहयोग से पार्टी राज्य की पांचों सीटों पर विजयी हुई है।

इन नेताओं के क्षेत्र में बढ़े भाजपा के वोट
बदरीनाथ सीट पर पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी, केदारनाथ सीट पर कुलदीप रावत, कोटद्वार में शैलेंद्र रावत, धर्मपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल, राजपुर रोड में अशोक वर्मा, ऋषिकेश में कनक धनै, लक्सर में डॉ अंतरिक्ष सैनी, हरिद्वार में इंजीनियर एसपी सिंह और पुरुषोत्तम शर्मा, रानीपुर में बलवंत सिंह चौहान, भीमताल में दान सिंह भंडारी और कालाढूंगी में महेश शर्मा भाजपा में शामिल हुए थे।

इन नेताओं की विस क्षेत्रों में घट गए भाजपा के वोट

सीट–नेता–विधानसभा के मत–लोकसभा के मत
टिहरी –दिनेश धनै –19802 — 18050

धनौल्टी– महावीर रांगड़ –22827– 18366
धनौल्टी–जोत सिंह बिष्ट

श्रीनगर–मोहन काला –29618– 28484
प्रदीप तिवाड़ी

चौबट्टाखाल –केसर नेगी –24927– 24376

पुरोला मालचंद –27856– 13512

गंगोत्री –विजयपाल सजवाण– 29619 –20513

यमकेश्वर –महेंद्र राणा– 28390– 25654

पौड़ी –नवल किशोर –25865– 22707

लैंसडौन –अनुकृति गुसाईं –24504– 21237

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *