अमूल दूध के बाद अब आंचल दूध के दामों में बढ़ोतरी, इन चार जिलों में बढ़ी कीमत,

अमूल दूध के बाद आंचल डेयरी ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। उत्तराखंड सहकारी डेयरी फेडरेशन ने चल जिलों में अंचल दूध की मिमत में एक से दो रुपए की बढ़ोतरी की है।

आंचल दूध के दामों में बढ़ोतरी

बता दें सहकारी समितियों की ओर से लंबे समय से बाजार में तरल पैक्ड दूध की कीमत बढ़ाने की मांग की जा रही थी। जिसके बाद फेडरेशन के प्रबंध निदेशक एवं दुग्ध विकास विभाग के संयुक्त निदेशक जयदीप अरोड़ा ने दूध की कीमत में बढ़ोतरी के आदेश जारी किए हैं। बता दें हरिद्वार, नैनीताल, उधम सिंह नगर और अल्मोड़ा में दूध के दामों में बढ़ोतरी की गई है।

चार जिलों में इतने बढ़ाये दाम

नैनीताल में स्टैंडर्ड मिल्क 1000 एमएल की कीमत 55 रुपये से बढ़ाकर 57 रुपये कर दी गई है। जबकि स्टैंडर्ड मिल्क 500 एमएल के दाम 28 रुपए से बढ़ाकर 29 रुपए और गाय का दूध 500 एमएल 27 रुपए से बढ़ाकर 28 रुपए कर दी है। वहीं हरिद्वार में डबल टौंड मिल्क 500 एमएल की कीमत 24 रुपये से बढ़ाकर 25 रुपये किया गया।

उधम सिंह नगर में स्टैंडर्ड मिल्क 1000 एमएल की कीमत 57 रुपए से बढ़ाकर 58 रुपए, स्टैंडर्ड मिल्क 500 एमएल की कीमत 29 रुपए की जगह 30 रुपए और टौंड मिल्क 400 एमएल 27 रुपए से बढ़ाकर 28 रुपए कर दिया है। इसके अलावा अल्मोड़ा में टौंड मिल्क 400 एमएल में एक रुपए की बढ़ोतरी कर 23 रुपए किया गया। अन्य जिलों में दूध के दाम पहले की तरह ही रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *