Srikanth एक्टर राजकुमार राव का AI के गलत इस्तेमाल पर फूटा गुस्सा, स्टार्स के वायरल डीपफेक वीडियो पर कही ये बात

राजकुमार राव इन दिनों फिल्म श्रीकांत को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। शुक्रवार को उनकी फिल्म रिलीज होने वाली है। इस दौरान एक्टर फिल्म के प्रमोशन को लेकर भी बिजी चल रहे हैं। राजकुमार राव लगातार इवेंट्स अटेंड कर रहे हैं।इस सिलसिले में उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से भी बात की। बातचीत में उन्होंने सेलेब्स के वायरल डीपफेक वीडियो को लेकर भी बात की।राजकुमार राव से वायरल हो रहे डीपफेक वीडियो के बारे में पूछे जाने पर और उन्होंने कहा कि ये एक खतरे जैसा है। एक्टर ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दुरुपयोग के खिलाफ सख्त कानून होना चाहिए और लोगों को एआई के उपयोग के बारे में सही जानकारी होनी चाहिए। राजकुमार राव ने कहा कि देश की आबादी की बहुत कम प्रतिशत एआई के बारे में जानती है। उन्होंने कहा, ”अगर कोई इसका या किसी भी चीज का दुरुपयोग करता है, तो बहुत सख्त कानून होना चाहिए।” एक्टर ने ये भी कहा कि दुरुपयोग को रोकने के लिए भी कदम उठाए जाने चाहिए।

राजकुमार राव ने फिल्म श्रीकांत के बारे में भी बात की उन्होंने कहा कि वह श्रीकांत के जीवन के बारे में जानने के बाद वो काफी प्रभावित हुए। एक्टर ने कहा, “जब मुझे श्रीकांत के जीवन के बारे में पता चला, जब मैंने पहली बार तुषार (डायरेक्टर) से उनकी कहानी सुनी, तो मैं भी बहुत प्रभावित हुआ। मैं बहुत प्रेरित हुआ कि एक व्यक्ति ने दृष्टिबाधित होने के बावजूद इतनी कम उम्र में इतना कुछ हासिल किया।”उन्होंने आगे कहा, “इसलिए मैंने यह कहानी सोची इसे दुनिया भर में फैलाना बहुत जरूरी है क्योंकि हम सभी को अपने जीवन में प्रेरणा की जरूरत होती है, कभी-कभी हम निराश महसूस करते हैं और स्थिति से बाहर निकलना चाहते हैं। श्रीकांत एक ऐसा चरित्र है जो एक ही समय में आपका मनोरंजन भी करेगा और प्रेरित भी करेगा।”फिल्म श्रीकांत का डायरेक्शन तुषार हीरानंदानी ने किया है। फिल्म में राजकुमार राव के साथ ज्योतिका, शरद केलकर और अलाया एफ भी अहम किरदारों में शामिल हैं। श्रीकांत, कल यानी 10 मई को थिएटर्स में रिलीज हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *